Tuesday, October 28, 2008

निशाचर दोस्तों को सलाम

सभी दोस्तों को दीवाली की शुभकामनाए, खास कर उन दोस्तों को जो अपनी रातें दूसरों की रातें रोशन करने के लिए काली कर रहे है। मेरे उस दोस्त को भी हैप्पी दीवाली जो अपनी प्रेग्नेंट पत्नी के दीवाली पर पड़ रहे बर्थडे को भूलकर अपने उस सहयोगी की जगह पॉवर हाउस में रात्रि कालीन ड्यूटी कर रहा है जो अपनी शादी के बाद पहली दीवाली मनाने अपने गाँव गया है।

Saturday, October 25, 2008

मेरा प्यारा दोस्त

ये बात उस समय की है जब मै मांटेसरी स्कूल में पढ़ता था। उस वक्त हम लोग छोटे छोटे थे पर पढ़ने में कॉम्पिटिशन समझने लगे थे, पर सभी लोग तो फर्स्ट नही आ सकते थे इस लिए class teacher ने हर महीने के लिए किसी एक को फर्स्ट घोषित करने का तरीका खोज लिया। उन्होंने ये नही समझा कि इसका प्रभाव किसी के बालमन पर क्या पड़ेगा जब फर्स्ट न आने पर उसे घर में पिटाई पड़ेगी। मेरा सबसे प्यारा दोस्त संजीव घर में जमकर पिटा, वह भी तब जब हम लोग सुबह स्कूल जाने के लिए उसे लेने घर पहुंचे। बस फ़िर क्या था दोस्ती कुछ दिनों के लिए टूट गई और हम लोग अकेले अकेले स्कूल जाने लगे।

Wednesday, October 22, 2008

TRUTH OF FRIENDSHIP


हर व्यक्ति के जीवन में कुछ ऐसे मित्र होते है जिनके कारण उसे दुश्मनों की जरूरत नही होती. ऐसे दोस्तों को हमेशा सहेज कर रखना चाहिए क्योंकि ये लोग जिंदगी में हौसला पैदा करते है, और जीने की राह दिखाते है. इन दोस्तों से सीखना चाहिए की वे अपने अमूल्य समय का उपयोग किस तरह दूसरों को बर्बाद करने के प्रयास में करते है और जब सफलता नही मिलाती तो उसके शरणागत होकर मित्रता की दुहाई देते है. भगवन ऐसे दोस्त किसी को न दे.